Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के सोपोडेरा गांधी मैदान में पूर्वी कालीमाटी पंचायत भवन रविवार को आदिवासी मुंडा समाज के अध्यक्ष रुद्र मुंडा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जाति जनगणना पर चर्चा की गयी. मौके पर रामसिंह मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी मुंडा समाज जाति जनगणना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा. जाति जनगणना में मुंडा समाज अपनी जाति मुंडा व धर्म सरना लिखेगा. उन्होंने कहा कि मुंडा समाज ने जाति जनगणना का पक्षधर है और इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही आदिवासी मुंडा समाज समिति का गठन किया जायेगा, ताकि समाज का कुशल नेतृत्व करने में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. बैठक में मुखिया सुनीता नाग, प्रभुराम मुंडा, मुखिया रुद्र मुंडा, पंसस प्रकाश सांडिल, पूर्व मुखिया धान सिंह मुंडा, महेश नाग, सुलेखा सांडिल, सीमा मुंडा, किरण देवी, सुमित्रा नाग, रुक्मणि सोलंकी, राज सांडिल, रामसिंह मुंडा, धीरज सांडिल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है