Jamshedpur News :
आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-10 के पास बुधवार की सुबह चिकन दुकान पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद गहराने पर एक युवक ने कपाली निवासी आरीफ अंसारी की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. घायल आरीफ अंसारी के अनुसार कपाली के मो. फिरदौस ने चाकू से हमला किया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल आरीफ का अस्पताल में इलाज कराया. इस संबंध में आरीफ अंसारी ने आजादनगर थाना में मो. फिरदौस के खिलाफ लिखित शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है