23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा पावर में खुला बेबी क्रेच, महिला कर्मचारी करेंगी काम, बच्चों की होगी देखभाल

Jamshedpur News : जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर के थर्मल प्लांट में महिला कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक बेबी क्रेच शुरू किया गया है.

महिलाएं लौट सकेंगी आत्मविश्वास के साथ काम पर

Jamshedpur News :

जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर के थर्मल प्लांट में महिला कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक बेबी क्रेच शुरू किया गया है. यह सुविधा 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपलब्ध है, जिससे हाल ही में मां बनी महिलाएं निश्चिंत होकर कार्यस्थल पर लौट सकें. क्रेच को पूरी तरह सुरक्षित, पोषणयुक्त और बच्चों के अनुकूल बनाया गया है. इसमें गद्देदार फर्श, उम्रानुसार खिलौने, आरामदायक खाटें और एक विशिष्ट प्ले ज़ोन शामिल है. दो प्रशिक्षित देखभालकर्ता बच्चों की दिनचर्या और गतिविधियों का संचालन करते हैं. साथ ही, माताओं के लिए वर्क स्टेशन भी पास में ही बनाया गया है ताकि वे काम के दौरान अपने बच्चों के करीब रह सकें.

क्रेच सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होता है. संयंत्र के भीतर परिवहन सुविधा भी दी गयी है, ताकि बच्चों को आसानी से छोड़ा और लिया जा सके. 2024 में मातृत्व अवकाश पर गयीं महिला कर्मियों की संख्या बढ़ने के बाद इस अत्याधुनिक क्रेच की आवश्यकता महसूस की गयी थी. टाटा पावर का यह कदम समावेशी और सहायक कार्य वातावरण की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel