23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur : टैगोर सोसाइटी में मनाया गया नववर्ष पोइला बोइशाख

शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से गीतों की प्रस्तुति दी

जमशेदपुर. टैगोर सोसाइटी साकची में मंगलवार को नव वर्ष पोइला बैशाख धूमधाम से मनाया गया. इसका आगाज संगीत से हुआ. रबींद्र भवन साकची में टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स की शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से गीतों की प्रस्तुति दी. नववर्ष पर ओई पोहाइलो तिमिर राति, नवोआनंदे जागो, आधार रजनि पोहालो, संसारे तुमि राखिले, मोर प्रभाते एई, तोमार सुरेर धारा, हे मोर देवता जैसे गीतों से सभागार सराबोर हो गया. कट-टू-कट गीत होते रहे और श्रोताओं का मन आनंदित होता रहा. पूरे कार्यक्रम का निर्देशन टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स की प्राचार्य चंदना चौधुरी की देखरेख में हुआ. उन्होंने भी कई गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सभी पारंपरिक ड्रेस में शामिल हुए. कार्यक्रम में संगीत को सजाने में कई कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. तबले पर आलोक सिन्हा और यशराज पर अभ्रो चटर्जी ने संगत किया.

नयी शुरुआत जैसा है यह दिन

इस अवसर पर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. कहा कि हर सोसाइटी को अपनी परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. बंग समुदाय के लिए यह दिन एक नयी शुरुआत की तरह है. साल की शुरुआत में सभी के जीवन में खुशियां आये. जीवन की आपाधापी के बीच अपने परिवार और समाज का सामंजस्य बनाकर चलें ताकि ये परंपरा आगे की पीढ़ी भी निभाए. इसे सफल बनाने में सोसाइटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel