जमशेदपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में आयोजित हुआ आउटरीच कार्यक्रम
Jamshedpur News :
आयकर विभाग के सूचना एवं आपराधिक अन्वेषण इकाई की ओर से इ-वेरिफिकेशन स्कीम 2021 के तहत बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में गुरुवार को आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बैंक कर्मियों को वित्तीय लेनदेन, पैन सत्यापन, फार्म-61 व 61ए की अनिवार्यता और समय पर जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर जागरूक किया गया. आयकर अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि तकनीकी जानकारी के अभाव में बैंक समय पर आवश्यक सूचना अपलोड नहीं कर पाते हैं, जिससे विभाग को राजस्व हानि होती है. उन्होंने साकची शाखा प्रबंधक अजय कुमार से समयबद्ध और सुचारू रूप से वित्तीय लेनदेन की जानकारी भेजने का आग्रह किया. कार्यक्रम में विभाग के निरीक्षक रूपक प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक नितेश कुमार श्रीवास्तव और बैंक के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं और रिपोर्टिंग संस्थाओं को सही व समय पर जानकारी देने के लिए जागरूक करना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है