वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .
एमजीएम अस्पताल को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी हार के सदमे में बन्ना गुप्ता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अब सरयू राय पर बेवजह आरोप मढ़ रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने बिना जल आपूर्ति व्यवस्था के अस्पताल भवन का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री को भी गुमराह किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पांच वर्षों तक मंत्री रहते हुए गुप्ता ने न पुराने भवन की मरम्मत करायी, न ही नये भवन के लिए जरूरी बुनियादी तैयारी की, जो उनकी विफलता को दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है