27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बर्मामाइंस : जेल से छूटते ही बसंत बना पुलिस के लिए सिरदर्द, दो लोगों से रुपये व मोबाइल छीना

Jamshedpur News : बर्मामाइंस का शातिर अपराधी बसंत उपाध्याय जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है.

दो साथी को पुलिस ने भेजा जेल, बसंत की तलाश में छापा

स्टेशन पार्किंग में कर्मचारी की पिटाई भी की

Jamshedpur News :

बर्मामाइंस का शातिर अपराधी बसंत उपाध्याय जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. बुधवार की रात बसंत उपाध्याय व उसके साथियों ने कैरेज कॉलोनी में पिस्तौल का भय दिखाकर बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी आर श्रीनिवास राव की पिटाई कर उससे रुपये व मोबाइल छीन लिया. इसके अलावा उसे गोली मारने की धमकी भी दी. इसके बाद उनलोगों ने टाटानगर स्टेशन पार्किंग (बर्मामाइंस गेट) में पार्किंग कर्मचारी कीताडीह निवासी बिनोद यादव की पिटाई कर रुपये छीन लिया. इस मामले में बर्मामाइंस थाना में आर श्रीनिवास राव और बिनोद यादव ने अलग-अलग बसंत उपाध्याय व उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में बसंत उपाध्याय के साथी बर्मामाइंस दीपू बस्ती निवासी रौनक सिंह और बर्मामाइंस मील एरिया निवासी सूरज कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. बर्मामाइंस थाना में पूछताछ के बाद दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इनके खिलाफ दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी

इस मामले में कैरेज कॉलोनी निवासी आर श्रीनिवास राव ने बर्मामाइंस थाना में बसंत उपाध्याय, आनंद शर्मा, रौनक, सूरज कुमार शर्मा, लल्ला और साहिल के खिलाफ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर पार्किंग कर्मचारी बिनोद यादव ने भी बसंत उपाध्याय, आनंद शर्मा, लल्ला व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रौनक सिंह और सूरज कुमार शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी बसंत उपाध्याय, लल्ला व अन्य फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बसंत हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों का आरोपी है

बसंत उपाध्याय पर हत्या, फायरिंग, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं. जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में उसे तड़ीपार भी किया गया था. लेकिन नियम का उल्लंघन करते हुये बसंत उपाध्याय क्षेत्र में घूम रहा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कुछ दिनों पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel