Jamshedpur news.
उपविकास आयुक्त ने समाहरणालय सभागार में कृषि, उद्यान, मत्स्य और सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक की. उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत बैठक का मुख्य उद्देश्य मॉनसून की शुरुआत के साथ ही कृषि क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में किसानों को बीज, उर्वरक और अन्य संसाधनों की समय पर उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीज वितरण कार्य में तेजी लाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान बीज वितरण से वंचित न रहे. बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक खेती, मिट्टी परीक्षण, कृषक पंजीकरण, मौसम आधारित फसल सलाह, बीमा योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गयी. उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि मधुमक्खी पालन कार्यक्रमों को गति दें और किसानों को जानकारी उपलब्ध करायें. सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया कि लैंपस के माध्यम से किसानों को सशक्त करें. बैठक में डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पणन सचिव बाजार समिति, उप निदेशक आत्मा, केवीके, एलडीएम के प्रतिनिधि सहित सभी प्रखंडों के कृषि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है