21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur news : सुपर स्टार कल्लू-शिवानी का ””””कजरौटा”””” मचा रहा धूम, बद्री झा ने दिया नया मंच

सुपर स्टार कल्लू-शिवानी का ''कजरौटा'' गाना जमशेदपुर में रिलीज

jamshedpur news : भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए सुपरस्टार सिंगर अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और शिवानी सिंह की आवाज में गाया गया नया गाना “कजरौटा ” जमशेदपुर में रिलीज कर दिया गया है. यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिये हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. ””””””””कजरौटा”””””””” आइवीआइ चैनल (पूर्व में यशी फिल्म्स) से रिलीज होने वाला पहला गाना है, जिसे अब आइकन भोजपुरी द्वारा टेकओवर किया गया है. यह बद्री झा के रचनात्मक नेतृत्व में कलाकारों के लिए नया मंच है, जहां से वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकेंगे. इस गाने की सबसे खास बात इसकी जादुई मेलोडी और आकर्षक वीडियो प्रजेंटेशन है. भगीरथ पाठक के खूबसूरत बोलों को संगीतकार सरगम आकाश ने अपने मधुर सुरों से सजाया है. वहीं मुस्कान खान के ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. वीडियो को डिजी डीएनबी के बैनर तले तैयार किया गया है, जिसका निर्देशन बद्री झा ने किया है. गाने की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि कजरौटा मेरे दिल के बेहद करीब है. शिवानी सिंह के साथ गाना रिकॉर्ड करना बेहतरीन अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि दर्शकों से इतना प्यार पाकर बहुत खुशी हो रही है. ये गाना उन सभी के लिए है जो भोजपुरिया संगीत को दिल से सुनते हैं. उन्होंने बद्री झा का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा रहा है. उम्मीद है उनका यह प्रोजेक्ट भी सफल होगा. गाने की शूटिंग और संपादन में भी बेहतरीन तकनीकी गुणवत्ता दिखाई दी है. रियाज अली की सिनेमैटोग्राफी, सिद्धार्थ गोस्वामी की एडिटिंग और विशाल गुप्ता के कोरियोग्राफी ने गाने को एक सिनेमाई अनुभव बना दिया है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और ‘कजरौटा’ केवल एक गाना नहीं, बल्कि यह साबित करता है कि अब भोजपुरी गीत भी तकनीकी और कलात्मक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने को तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel