Jamshedpur News :
बिरसानगर थाना की पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आकाश दास बिरसानगर जोन नंबर-3 का रहने वाला है. बिरसानगर थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बिरसानगर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों बिरसानगर जोन नंबर-4 से स्कूटी की चोरी हुई थी. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर आकाश की तस्वीर दिखी थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है. वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है