Jamshedpur news.
बीआइएस, जमशेदपुर द्वारा धनबाद में जिला स्तरीय अधिकारियों (डीएलओ) के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस), जमशेदपुर शाखा कार्यालय ने समाहरणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ता संरक्षण और गुणवत्ता आश्वासन में बीआइएस की भूमिका और गतिविधियों के बारे में जिले के विभागीय प्रमुखों के बीच जागरूकता बढ़ाना था. प्रशिक्षण का नेतृत्व वैज्ञानिक-इ कौशलेंद्र कुमार और संयुक्त निदेशक व वैज्ञानिक-डी प्रभुनाथ यादव ने किया. मौके पर एडीएम सप्लाइ जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा के अलावा विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है