27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिष्टुपुर : मारपीट में घायल लॉजिस्टिक संचालक की मौत

Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित पटियाला बार के पास पिटाई में घायल सोनारी संगम बिहार निवासी व लॉजिस्टिक संचालक रीतेश कुमार सिंह की मंगलवार की देर रात टीएमएच में मौत हो गयी.

गत आठ जुलाई को पटियाला बार के पास कार सवार युवकों ने की थी पिटाई

पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर भेजा था जेल

अब आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर स्थित पटियाला बार के पास पिटाई में घायल सोनारी संगम बिहार निवासी व लॉजिस्टिक संचालक रीतेश कुमार सिंह की मंगलवार की देर रात टीएमएच में मौत हो गयी. बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गत आठ जुलाई की रात बिष्टुपुर पटियाला बार के पास विवाद होने पर कार में सवार युवकों ने रीतेश कुमार सिंह की लाठी-डंडा से पिटाई कर दी थी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे रीतेश कुमार सिंह के साथी आदित्यपुर निवासी अमित शर्मा भी चोटिल हो गये थे. घायल अवस्था में परिजनों ने रीतेश कुमार सिंह को टीएमएच में भर्ती कराया था. जहां मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गयी.

इस मामले में रीतेश कुमार सिंह के भाई राजेश कुमार सिंह के बयान पर बिष्टुपुर थाना में मारपीट का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी आदित्यपुर कल्पनापुरी निवासी सूरज राय, आदित्यपुर मांझी टोला निवासी धरणी दास उर्फ प्रशांतो दास और समीर गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब रीतेश की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा. पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार युवकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel