नशे के कारोबार से शहर में बढ़ रहा अपराध : भाजपा
Jamshedpur News :
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की कई गंभीर समस्याओं से डीसी को अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग की. बताया कि जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर, गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से अवैध कारोबार हो रहा है. इसका सेवन करने वाले युवा चोरी, चेन छिनतई, वाहन चोरी और मारपीट जैसी असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. भाजपा ने इनकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. साथ ही, हेलमेट चेकिंग के नाम पर फैली अव्यवस्था, बिना परमिट चल रही बसों की जांच और सड़क किनारे बसों की पार्किंग से मानगो गोलचक्कर पर उत्पन्न ट्रैफिक समस्या पर कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही बरसात से पहले मानगो, उलीडीह, आजादबस्ती, जुगसलाई, बागबेड़ा, गोविंदपुर समेत अन्य क्षेत्रों में नालों की सफाई कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में डॉ जटाशंकर पांडेय, बबुआ सिंह, कृष्णा शर्मा काली, संजीव सिन्हा समेत कई शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है