सोशल मीडिया सह संयोजक कौस्तव राय का इस्तीफा मंजूर
Jamshedpur News :
जमशेदपुर भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. प्रदेश भाजपा द्वारा निर्देशित आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्य योजना तैयार की गयी. इस दौरान सोशल मीडिया के सह संयोजक कौस्तव राय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जून को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मुलाकात कर ट्रैफिक अव्यवस्था और गिरती कानून-व्यवस्था जैसी शहर की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग करेगा. बैठक में संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, अनिल मोदी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है