Jamshedpur news.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां बता रही है. इसी क्रम में, गुरुवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वावधान में साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर एवं शक्तिशाली भारत तथा विकास के साथ विरासत को समर्पित केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धि पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. प्रदर्शनी में मोदी सरकार के पहले, दूसरे एवं तीसरे कार्यकाल की आरंभिक नीतियों और प्रमुख उपलब्धियों को आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है