Jamshedpur news.
झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और झामुमो नेता हफीजुल हसन अंसारी द्वारा शरीयत को संविधान से ऊपर बताने वाले बयान पर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गयी है. भाजपा ने इस बयान को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान पर खुला हमला करार देते हुए 21 अप्रैल को जमशेदपुर में विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है. इसे लेकर गुरुवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में विरोध-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे साकची स्थित जिला कार्यालय से जिला उपायुक्त कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला जायेगा, जिसमें वरिष्ठ नेताओं के संग कार्यकर्ताओं एवं आमजन शामिल होंगे. भाजपा की ओर से जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, जिला महामंत्री अनिल मोदी, संजीव सिंह, विजय तिवारी, कृष्णा शर्मा काली, बिनोद सिंह, नीतीश कुशवाहा, सागर राय, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, परेश मुखी एवं रमेश बास्के समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है