Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नये भवन में अब तक ब्लड बैंक शुरू नहीं हो पाया है. ब्लड बैंक के लाइसेंस के लिए 9 जून 2025 को कोलकाता ड्रग कंट्रोलर की टीम ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कई आपत्तियां जतायी गयी थीं. ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ. वीबीवीके चौधरी ने अधीक्षक को पत्र लिखकर कमियों के समाधान की मांग की है. उन्होंने बताया कि ब्लड कंपोनेंट रूम के लिए 50 वर्गफीट की जरूरत होती है, जबकि वर्तमान में सिर्फ 42.52 वर्गफीट जगह है. साथ ही रजिस्टर, लेबल और स्टरलाइजेशन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इन सबकी व्यवस्था करने को कहा गया है. वहीं, अधीक्षक डॉ. आरके मंधान का कहना है कि आवश्यक स्थान उपलब्ध करा दी गयी है और अन्य कमियां भी दूर की जा रही है. जल्द ही लाइसेंस मिलते ही ब्लड बैंक को नये अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. फिलहाल ब्लड बैंक पुराने साकची स्थित अस्पताल में ही संचालित हो रहा है, जबकि मरीजों का इलाज डिमना रोड स्थित नये अस्पताल में हो रहा है. ऐसे में ब्लड की जरूरत पड़ने पर मरीजों को पुराने अस्पताल तक जाना पड़ता है, जिससे असुविधा हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है