Jamshedpur news.
एग्रिको ग्राउंड में पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर पर कैंप के को-ऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश की ओर से नि:शुल्क रक्तचाप जांच शिविर आयोजित किया गया. एग्रिको ग्राउंड में सुबह मॉर्निंग वॉक करने आये 234 लोगों की रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) की जांच की गयी. कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि वर्ष 2025 की थीम ‘अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें’ पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में एएनएम बबीता कुमारी, रिंकी कुमारी, नेहा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है