शनिवार को नहाने के दौरान डूब गये थे दो दोस्त, पार्थो को बचा लिया गया था
तीनों छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में कर रहे थे पढ़ाई
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकई नदी के बड़ौदा घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान डूबे आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों के शव रविवार सुबह जुगसलाई शिव घाट से बरामद हुए. मृतकों में कदमा निवासी शशांक झा (22) और मानगो निवासी शुभम कुमार (22) शामिल है. शुभम मूल रूप से पलामू का रहने वाला था और मानगो में अपने मामा राजेश के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था.परिजनों के अनुसार, शनिवार को पार्थो नामक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए तीनों छात्र नदी किनारे गये थे. पानी कम होने की वजह से तीनों नदी पार कर बालू के टापू पर गये, वहां पार्टी की और फिर नहाने लगे. इसी दौरान शुभम गहराई में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में शशांक भी डूब गया. पार्थो को स्थानीय मछुआरों की मदद से बचा लिया गया.
रविवार सुबह करीब 6 बजे दोनों युवकों के शव शिव घाट पर पानी में मिले. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. परिजनों ने शवों की पहचान की और बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.दोनों युवकों की मौत से उनके परिवार और दोस्तों में कोहराम मच गया. शशांक की मां बेटे का शव देख बेहोश हो गईं. कॉलेज के साथी भी मौके पर पहुंचकर रोते-बिलखते नजर आये. तीनों छात्र ऑटो क्लस्टर में इंटर्नशिप भी एक साथ कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है