रविवार की दोपहर घर से निकला था विजय, स्वीच ऑफ था फोन
Jamshedpur News :
बागबेड़ा के जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के पास खरकई नदी तट पर पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 20/01/05 रोड नंबर 5 निवासी विजय कुमार मिश्रा (25) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. विजय किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था. जानकारी के अनुसार नदी घाट पर नहाने वाले लोगों ने देखा कि एक युवक का शव नदी के किनारे है. लोगों ने झामुमो नेता बहादुर किस्कू को इसकी जानकारी दी. बहादुर किस्कू ने इसकी जानकारी बागबेड़ा पुलिस काे दी. पुलिस ने मृतक के भाई अनिल कुमार मिश्रा को शव मिलने के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस, परिजन और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, चंद्राय टुडू, उप मुखिया मुकेश सिंह, बहादुर किस्कू सहित कई स्थानीय लोग नदी तट पर पहुंचे. जहां अनिल मिश्रा ने शव की शिनाख्त की.विजय को तैरना आता था, वह डूब नहीं सकता : अनिल मिश्र
बड़े भाई अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि विजय रविवार की दोपहर घर से किसी काम से निकला था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा. इस दौरान उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन मोबाइल बंद था. रात से ही परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान सोमवार की सुबह बागबेड़ा थाना से सूचना मिली कि उनके भाई का शव जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान स्थित खरकई नदी तट पर मिला है. अनिल मिश्रा ने बताया कि विजय को तैरना आता था. वह डूब तो नहीं सकता है. वहीं शव भी नदी तट पर मिला है. देखने से स्थिति संदिग्ध लग रही है. इस मामले में उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए बागबेड़ा थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है