कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के पदाधिकारियों ने जमीन पर कब्जा वैध बताया
Jamshedpur News :
डिमना मार्ग स्थित मिर्जाडीह में वनभूमि पर बने एसटीपी अलकतरा फैक्ट्री की चहारदिवारी को वन विभाग ने शुक्रवार को तोड़ दिया. विभाग की ओर से पहले ही अवैध निर्माण को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटा, तो रेंजर अपर्णा चंद्रा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने पुलिस सुरक्षा के बीच बुलडोजर लगाकर पूरी चहारदीवारी को ढहा दी. कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के पदाधिकारियों व उनके अधिवक्ता ने दस्तावेज दिखाकर दावा किया कि जमीन पर कब्जा वैध है, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और कार्रवाई पूरी की. गौरतलब है कि वन विभाग ने हाल ही में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत अब तक 34 मकानों और दुकानों को तोड़ने की सूची जारी की जा चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है