जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर कनिष्का कुमारी गोराई व उनके कोच बीबी मोहंती को गोमिया विधान सभा के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को सम्मानित किया. मौके पर पर्वतारोही शशि शेखर व लंबोदर महतो की पत्नी कौशल्या देवी मौजूद थी. उल्लेखनीय है कि कनिष्का कुमारी ने 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक जॉर्डन की राजधानी अमान में आयोजित अंडर-15 इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 64 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है. कनिष्का रांची के खेल गांव में स्थित जेएसएसपीएस के बॉक्सिंग एकेडमी में कोच बीबी मोहंती से ट्रेनिंग हासिल करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है