Jamshedpur News :
मानगो हिल व्यू कॉलोनी निवासी सह बिल्डर श्याम सिंह को पिस्तौल का लाइसेंस दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 60 हजार रुपये का चूना लगाया है. इस संबंध में श्याम सिंह ने आदित्यपुर के आदित्य सिंडिकेट निवासी अंजनी कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार ने श्याम सिंह से पिस्तौल का लाइसेंस बनाने के एवज में 1.50 लाख रुपये लिया था. अंजनी ने नागालैंड से लाइसेंस बनवाने का दावा करते हुए एक कागजात दिया, लेकिन उक्त कागजात में यूआईडी नंबर नहीं था. जांच करने पर कागजात जाली पाया गया. जिसके बाद श्याम सिंह ने अंजनी कुमार से रुपये की मांग की तो अंजनी कुमार ने 90 हजार रुपये वापस कर दिया. शेष 60 हजार रुपये वापस नहीं किया. श्याम सिंह का आरोप है कि रुपये मांगने पर अंजनी कुमार ने गाली-गलौज की. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है