फोर्स व दंडाधिकारी तैनात, जमशेदपुर सीओ ने जेपीएलइ वाद की सुनवाई कर अतिक्रमण तोड़ने का दिया है आदेश
दूसरे चरण में मानगो अंचल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शुरू की जायेगी कार्रवाई
पटमदा, बोड़ाम व पोटका अंचल में भी अतिक्रमण हटाया जायेगा, एसडीओ ने संबंधित सीओ से मांगी रिपोर्ट
Jamshedpur News :
शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए 30 मई यानी शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू किया जायेगा. इस दौरान सरकारी व लीज भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये दस मकान, दुकान व अन्य संरचना को तोड़ा जायेगा. इसके लिए धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है. 30 मई से शुरू होने वाला अभियान आगे भी जारी रहेगा. पहले चरण में जिन स्थानों पर कार्रवाई होगी, उनमें परसुडीह, सोनारी, कदमा, कालीमाटी, पुड़िहासा, मनीपीटा और अन्य वार्ड शामिल हैं. संबंधित अंचलाधिकारियों द्वारा जेपीएलइ वाद की सुनवाई के बाद कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है. अभियान को चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा. दूसरे चरण में मानगो अंचल सहित पटमदा, बोड़ाम और पोटका क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए संबंधित सीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है.शहर के इन दस इलाकों से हटेगा अतिक्रमण
क्षेत्र अतिक्रमणकारी
1.गोविंदपुर थाना परसुडीह-दुबराज महतो.2.जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति वार्ड संख्या 1 सोनारी-सिद्धार्थ राव.
3.जमशेदपुर अंचल पुड़िहासा- अशोक कुमार.4.जमशेदपुर अंचल मनीपीटा-सतीश सिंह.
5.जमशेदपुर अंचल कालीमाटी-रामेश्वर प्रसाद.6. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति वार्ड संख्या-2 कदमा- नेपाल माक्षी.
7. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति वार्ड संख्या 11 किष्ठो माक्षी, प्रहलाद चौधरी8. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति वार्ड संख्या 9 कलेक्टर राव9.जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति वार्ड संख्या 6 व 7 में एक-एक जगह.
वर्जन…
शहर में सरकारी व लीज भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द शुरू किया जायेगा. इसे लेकर जिला मुख्यालय में हुए बैठक में पक्के निर्माण को जेपीएलइ वाद की सुनवाई कर और अस्थायी अतिक्रमण को टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के स्तर से हटाया जायेगा.
भगीरथ प्रसाद, अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है