कार्यक्रम में 110 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने लिया भाग
टाटा स्टील एमएसएमइ उद्योगों को भी सहयोग देने को तत्पर है : ब्रज बिहारी प्रसाद
Jamshedpur News :
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के जमशेदपुर शाखा कार्यालय द्वारा बिष्टुपुर के एक होटल में उद्योग सम्मेलन सह-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य उन उद्योगों को बीआइएस प्रमाणन प्रणाली से जोड़ना था, जो अब तक इससे वंचित हैं या केवल कुछ उत्पादों के लिए ही लाइसेंस प्राप्त कर सके हैं. कार्यक्रम में 110 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया. विशेष अतिथि के रूप में टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के क्वालिटी हेड ब्रज बिहारी प्रसाद और आदित्यपुर लघु उद्योग संघ के संतोक सिंह उपस्थित रहे. बीआइएस के निदेशक कुणाल कुमार ने बताया कि वर्तमान में 750 से अधिक उत्पाद बीआइएस के अनिवार्य प्रमाणन के दायरे में हैं, जिनमें कास्ट आयरन, एल्यूमीनियम, तांबा, खिलौने, फुटवियर, विद्युत उपकरण आदि शामिल हैं. उन्होंने उद्योगों से आग्रह किया कि वे अपने उत्पादों को भारतीय मानकों के अनुरूप बनाएं और बीआइएस प्रमाणन प्राप्त करें.ब्रज बिहारी प्रसाद ने कहा कि टाटा स्टील बीआइएस मानकों का पालन करते हुए एमएसएमइ उद्योगों को भी सहयोग देने को तत्पर है. संतोक सिंह ने विशेष रूप से कास्ट आयरन और फेरो एलॉय निर्माताओं से शीघ्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने का आग्रह किया. कार्यक्रम में बीआइएस के वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणन प्रक्रिया, शुल्क संरचना, ऑनलाइन पोर्टल, निरीक्षण प्रक्रिया और लाइसेंसिंग से संबंधित जानकारी दी गयी. तकरीबन 10 उद्योगों ने शीघ्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने की इच्छा जतायी.
बीआइएस ने सभी प्रतिभागियों से हर शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले “स्टैंडर्ड वॉच ” बुलेटिन को देखने का भी अनुरोध किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है