कंपनी में 20 प्रतिशत के शेयर होल्डर हैं शिकायतकर्ता राजेश कुमार सिंह
Jamshedpur News :
समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टरों के बीच गंभीर आर्थिक अनियमितताओं को लेकर विवाद सामने आया है. कंपनी के डायरेक्टर और सोनारी वेस्ट लेआउट एन रोड निवासी राजेश कुमार सिंह ने साकची थाना में कंपनी के तीन अन्य डायरेक्टर बिरसानगर जोन नंबर-1 बी निवासी अनूप रंजन, सोनारी संगम बिहार निवासी राम प्रकाश पांडेय और सोनारी वेस्ट ले आऊट एन रोड निवासी राजीव कुमार के खिलाफ ₹9.06 करोड़ गबन का मामला दर्ज कराया है. राजेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वे कंपनी में 20 प्रतिशत शेयरधारक हैं, जबकि अन्य तीनों भी बराबर 20-20 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं. वहीं, सभी की पत्नियां कंपनी में 5-5 प्रतिशत की शेयरधारक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अप्रैल 2017 से नवंबर 2024 के बीच तीनों डायरेक्टरों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनी से ब्याज के रूप में ₹9.06 करोड़ नकद निकाल लिए. विरोध करने पर दिसंबर 2024 से उन्होंने पैसे निकालना बंद कर दिया. राजेश सिंह का यह भी कहना है कि तीनों ने बिना पूंजी लगाये कंपनी से पैसा निकाला और जब उनकी पत्नी भारती सिंह ने भी विरोध किया, तो 13 फरवरी को उन्हें निदेशक पद से हटाने की सूचना मेल के माध्यम से दी. इसके बाद उन्होंने कोलकाता के एनसीटीएल में केस किया, जहां कोर्ट ने कंपनी की संरचना में किसी भी प्रकार के बदलाव पर रोक लगा दी है.राजेश सिंह ने आरोप लगाया कि 15 जुलाई को जब वे कंपनी के साकची कार्यालय पहुंचे, तो पाया कि उनके टेबल, कुर्सी, कंप्यूटर और अलमारी हटा दिये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वर्जन…
कंपनी के डायरेक्टर मंडली से राजेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी को हटा दिया गया है. मामला कोलकाता के एनसीटीएल में चल रहा है. कार्यालय में रखा सारा सामान कंपनी का था. कंपनी द्वारा निर्णय लेने के बाद उसे हटाया गया है. राजेश कुमार सिंह द्वारा गलत आरोप लगाया गया है.अनूप रंजन, डायरेक्टर, समय कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है