जमशेदपुर. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को में मंगलवार से चार दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय कुमार सिन्हा (अध्यक्ष,विद्यालय प्रबंध समिति ), विशिष्ट अतिथि विष्णुचंद्र दीक्षित (सचिव ,विद्यालय प्रबंध समिति), चिन्मया मिशन जमशेदपुर के अध्यक्ष बी सुरेंद्र नाथ, सीबीएसई पर्यवेक्षक संतोष कुमार सिंह, तकनीकी समीक्षक धनंजय सिंह, प्राचार्या मीना विल्खू, उप प्राचार्य मान सिंह उपस्थित थे. प्रतियोगिता के पहले मैच में शिक्षा निकेतन टेल्को की अंडर-19 बालिका टीम ने एमजीएम बोकारो मात दी. इस वर्ग के दूसरे मैच में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, बोकारो ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल तुपुदाना, रांची को हराया. एक अन्य मैच में सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची की टीम ने नोट्रे डेम स्कूल, गुमला को मात दी. अन्य मैच में केपीएस बर्मामाइंस ने सेंट मेरीज इंग्लिश शिकस्त दी. वहीं, डीपीएस गया व ब्रिजफोर्ड की टीम विजयी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है