Jamshedpur News :
साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में मंगलवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सामन्तो कुमार की पत्नी स्वर्णाली कुमार से सोने की चेन छीन ली. घटना उस समय हुई जब स्वर्णाली टोटो से सिदगोड़ा स्थित पुस्तैनी मकान से बाराद्वारी स्थित अपने आवास लौट रही थीं. टोटो से उतरकर वह किराया दे रही थीं, तभी बुलेट पर सवार दो बदमाश आये और उनके गले से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. स्वर्णाली कुमार ने शोर मचाया और बदमाशों के पीछे कुछ दूर तक दौड़ीं भी, लेकिन वे सुवर्णरेखा फ्लैट की दिशा में भाग निकले. सूचना मिलते ही उनके पति सामन्तो कुमार मौके पर पहुंचे और कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को जानकारी दी. इसके बाद कांग्रेस नेता सीतारामडेरा थाना पहुंचे, लेकिन मामला साकची थाना क्षेत्र का होने के कारण सभी वहां पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है