26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. जेएमए के नये अध्यक्ष चुने गये टाटा स्टील के वीपी चैतन्य भानु, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयनका

जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की 26वीं वार्षिक आम सभा

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के वीपी (ऑपरेशंस) चैतन्य भानु को जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) का अध्यक्ष और सुरेंद्र गोयनका (हेड फाइनेंस एंड अकाउंट्स, टाटा स्टील) को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया. जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) की 26वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) सेंटर फॉर एक्सीलेंस में हुई. आमसभा में आमसभा में कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया. टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट हेड अजितेश मुंगा, गौरव मारवाह (डायरेक्टर, वेलर वायर प्राइवेट लिमिटेड) को समिति में नये सदस्य के रूप में शामिल किया गया. अपने संबोधन में अध्यक्ष चैतन्य भानु ने जेएमए के कार्यों की सराहना की और संगठन की अब तक की प्रगति की प्रशंसा की. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जेएमए को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी हितधारकों के बीच और अधिक गहन सहयोग और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. सदस्यों ने जेएमए की उपलब्धियों, विशेष रूप से वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय एआइएमए अवार्ड्स में प्राप्त मान्यता और पिछले पांच वर्षों में एसोसिएशन की निरंतर प्रगति की सराहना की.

सचिव अमिताभ भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2024-25 की प्रमुख उपलब्धियों और गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शन रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके उपरांत कोषाध्यक्ष विवेक बांका ने संगठन की वित्तीय स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी. सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों चाणक्य चौधरी, विवेक बांका, बेली बोधनवाला और रवि राधाकृष्णन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की. संगठन की प्रगति और प्रतिष्ठा को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके अमूल्य योगदान और मार्गदर्शन को विशेष रूप से सराहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel