23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की बिगड़ी तबीयत, जमशेदपुर के TMH में भर्ती

Champai Soren: चंपाई सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि झारखंड के इस पूर्व सीएम ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज: बीजेपी नेता और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. वह टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें बीपी और लूज मोशन की शिकायत है. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. शाम में फिर से उनके स्वास्थ्य की जांच होगी जिसके बाद ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- चिंता की बात नहीं

झारखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं बहुत जल्द, पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिगड़ी थी. आनन फानन में उसे टीएमएच में ही भर्ती किया गया था. उस दिन उनकों बरहेट में एक जनसभा संबोधित करना था. लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वह सभा स्थल पर नहीं जा सके और अस्पताल से ही बरहेट की जनता को संबोधित किया था. बता दें कि कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उनके साथ उनका बेटा बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हुआ था. बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला से बीजेपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन झामुमो के रामदास सोरेन से हार गये.

Also Read: Fact Check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral Video का क्या है सच

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel