जमशेदपुर. एक से पांच जून तक भुवनेश्वर के केटी ग्लोबल स्कूल में अंडर-7 राष्ट्रीय ओपन और महिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर जयंत कुमार भइंया आर्बिटर के रूप में अपना योगदान देंगे. ऑल ओडिशा चेस एसोसिएशन व ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 127 बालिका व 227 बालक खिलाड़ी (ओपन वर्ग में) हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव एनके तिवारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है