जेमिनी इंटरप्राइजेस के ठेकेदार ने 17 महीने का बकाया भुगतान नहीं होने से आगे संचालन करने से कर दिया है मना
Jamshedpur News :
छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई ठप हो सकती है. बुधवार नौ जुलाई तक जलापूर्ति योजना को संचालित करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेस के बकाया 2.50 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है. एजेंसी बकाये राशि का भुगतान के लिए पहले ही 11 जुलाई तक का अल्टीमेटम दे चुकी है. जलापूर्ति बंद होती है तो 21 पंचायत के करीब 1.50 लाख आबादी को पाइपलाइन से पानी मिलना बंद हो जायेगा. इसको लेकर बुधवार को ठेकेदार अरुण कुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वे छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित करने में असमर्थ हैं. क्योंकि 17 महीने से बकाये का भुगतान नहीं हुआ है. जलापूर्ति योजना को संचालित करने के लिए हर महीना 14-15 लाख के करीब खर्च आ रहा है. बारिश की वजह से आम दिनों की तुलना में खर्च बढ़ गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उपायुक्त कार्यालय, विधायक व ग्रामसभा स्वच्छता समिति को पत्राचार कर चुके हैं. उनकी ओर से जलापूर्ति योजना को संचालित करने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. इसलिए वे 11 जुलाई से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को बंद कर देंगे.वर्जन…
जलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के मसले पर बातचीत हुई है. विभाग के मंत्री से भी इसका समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं. योजना को बंद नहीं होने दिया जायेगा. क्षेत्र के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.-मंगल कालिंदी, विधायक, जुगसलाई विधानसभाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है