Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के साउथ जोन के चीफ फ्रेट एंड ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर कुमार नवीन चंद्र और अरविंद कुमार ने सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी डांगवापोसी रेलवे स्टेशन यार्ड का जायजा लेने के बाद निरीक्षण यान से टाटानगर पहुंचे. स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में एरिया प्रबंधक अभिषेक सिंघल, स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार तथा अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने मालवाहन परिचालन को बेहतर बनाने, ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम को सुदृढ़ करने और रेलवे सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये. नवीन चंद्र के कार्यभार संभालने के बाद यह उनका पहला निरीक्षण रहा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टाटानगर स्टेशन के आरआरआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) प्रणाली, लोको यार्ड तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी बारीकी से जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि दोनों वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के यार्ड का दौरा कर परिवहन प्रणाली और माल ढुलाई व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से निरीक्षण अभियान पर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है