Jamshedpur news.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर टीम ने शुक्रवार को मानगो स्थित सिदो-कान्हू स्कूल में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर लीगल लिट्रेसी क्लब के बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए नैतिक संकट है. छोटे बच्चों से श्रम करवाना उनके भविष्य के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ है. मौके पर बालश्रम उन्मूलन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की बच्चों से शपथ भी दिलायी. इस मौके पर लीगल एड काउंसिल के प्रमुख विदेश सिन्हा, अधिवक्ता राजेश दास, सुग्गी मुर्मू, संजय कुमार, रवि मुर्मू, प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक व काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है