23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : अनुज कनौजिया एनकाउंटर केस की जांच सीआइडी के जिम्मे, मुख्यालय से आदेश जारी

Jamshedpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है.

यूपी और झारखंड एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छोटा गोविंदपुर भूमिहार मेंशन में अनुज कनौजिया का किया था एनकाउंटर

ढ़ाई लाख के इनामी अनुज कनौजिया का गत 29 मार्च को हुआ था एनकाउंटर, उस पर दर्ज थे 23 आपराधिक मुकदमे

Jamshedpur News :

उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जांच का जिम्मा सीआइडी को मिलने के बाद जिला पुलिस घटनास्थल से जब्त किये गये पिस्तौल, गोली समेत अन्य जांच की रिपोर्ट तैयार कर रही है. एक से दो दिनों के अंदर जिला पुलिस जांच रिपोर्ट सीआइडी को सुपुर्द कर देगी. मुख्यालय से आदेश पारित होने के बाद एसएसपी पीयूष पांडेय ने भी गोविंदपुर थाना प्रभारी व केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया है कि अनुज कनौजिया एनकाउंटर केस की अबतक की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सीआइडी को सुपुर्द कर दें.

मालूम हो कि गत 29 मार्च को छोटा गोविंदपुर के भूमिहार मेंशन में अनुज कनौजिया का यूपी और झारखंड एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर किया था. इस दौरान दोनों ओर से गोली चली थी. जिसमें यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके साही घायल हो गये थे. पुलिस ने घटनास्थल से एक नाइन एमएम की पिस्तौल के अलावा दो .32 की पिस्तौल व जिंदा गोली बरामद की थी. अनुज कनौजिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिला में 23 केस दर्ज है. जिसमें हत्या, रंगदारी, फायरिंग,आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं. अनुज कनौजिया का आतंक उत्तर प्रदेश के मऊ, गाजियाबाद ,बनारस के अलावा मुंबई, खड़गपुर में भी था.

मकान मालिक चिंटू अबतक फरार, साथियों का भी पता नहीं लगा सकी पुलिस

इस मामले में भूमिहार मेंशन के मालिक शशि शेखर उर्फ चिंटू अबतक फरार है. पुलिस चिंटू को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसके अलावा अनुज कनौजिया के साथियों का भी पुलिस अबतक पता नहीं लगा सकी है.

अनुज की तलाश में एक माह से जमशेदपुर में घूम रही थी यूपी एसटीएफ

उत्तर प्रदेश के ढाई लाख के इनामी शातिर अपराधी अनुज कनौजिया की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम वारदात के एक माह पहले से अलग-अलग वेश में जमशेदपुर में घूम रही थी. अनुज कनौजिया के एनकाउंटर में झारखंड एसटीएफ की मदद ली गयी थी. एनकाउंटर के बाद स्थानीय थाना व पुलिस को जानकारी मिली थी.

वर्जन…

अनुज कनौजिया एनकाउंटर का मामला सीआइडी को सौंपा गया है. मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट आने के बाद केस सीआइडी को सुपुर्द कर दी जायेगी.

पीयूष पांडेय, एसएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel