26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

cisce zonal athletics championship: अंकित और जेनेसिस बनी फर्राटा चैंपियन

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया.

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक में एएइएस के अंकित ने प्रथम, गुलमोहर के स्रीलिथ गोगले ने द्वितीय और एलएफएस के एलन अंब्रोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं सीनियर गर्ल्स 100 मीटर दौड़ में चर्च स्कूल की जेनेसिस, एडीएलएस की जया कुमारी और आरवीएस एकेडमी की प्रीति कुमारी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. हैमर थ्रो अंडर-17 गर्ल्स में एनएचइएस की रीत कुमारी ने स्वर्ण, केपीएस कदमा की अबानिका पंडा ने रजत और केपीएस गम्हरिया की पुष्पा कुमारी ने कांस्य पदक जीता. सब-जूनियर गर्ल्स 80 मीटर दौड़ में सेंट जोसेफ्स की किरण बास्की, एमएनपीएस की अफीफा अनाम और केपीएस गम्हरिया की सानिया टुडू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर सीनियर बॉयज़ स्पर्धा में हिल टॉप के रेयांशु कुमार पांडे प्रथम, गुलमोहर के मोहम्मद मेहरान द्वितीय और लोयोला के शशि भूषण सिंह तृतीय स्थान पर रहे. हाई जंप सीनियर गर्ल्स में एडीएलएस की अर्पिता कुमारी, सेक्रेड हार्ट की वीरा पोलक और डीबीएमएस की शीतल सिंह विजेता रहीं. केपीएस गम्हरिया की सानिया टुडू ने सब-जूनियर वर्ग में तीन इवेंट्स में स्थान प्राप्त कर विशेष ध्यान आकर्षित किया. प्रतियोगिता के दोनों दिन दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और खिलाड़ियों की खेल भावना ने सभी का दिल जीत लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel