जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) में आयोजित सीआइएससीइ जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक एकल वर्ग में तारापोर के विराज पटेल चैंपियन और केएसएमएस के सक्षम अग्रवाल उपविजेता बने. लोयोला के परीन टांक तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, सीनियर बालिका वर्ग के एक वर्ग में जेएच तारापोर की इशिता दत्ता रॉय ने खिताब जीता. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की समायरा महतो उपविजेता बनी. अंडर-19 बालिका वर्ग के युगल वर्ग में प्राप्ति व शैरोन की जोड़ी चैंपियन रही. बालक युगल वर्ग में विराज व उत्कर्ष की जोड़ ने खिताब जीता. पुरस्कार वितरण समारोह में सीआइएससीइ बिहार-झारखंड की अध्यक्ष नंदनी शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी. मौके पर केएसएमएस के उप प्राचार्य एएल अब्राहम, खेल शिक्षक दीपक जगन, शाहबाज खान व बैडमिंटन कोच विवेक कुमार और अन्य लोग मौजूद थे. इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में 16 स्कूल के 230 खिलाड़ी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है