जमशेदपुर. विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मानगो में मंगलवार से तीन दिवसीय सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका व बालक अंडर-17 आयु वर्ग के मुकाबले खेले गये. बालिका वर्ग के फाइनल मैच में बेल्डीह चर्च स्कूल की टीम ने जेएच तारापोर को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, बालक वर्ग के फाइनल में बेल्डीह चर्च व आंध्रा स्कूल की टीम पहुंच गयी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच बुधवार को होगा. बुधवार को अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले भी खेले जायेंगे. गुरुवार को अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम चुनी जायेगी. जो, सीआइएससीइ क्षेत्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इस प्रतियोगिता में कुल 15 स्कूल की टीमें हिस्सा ले रही है. इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के स्वामी इष्टप्रेमानंद ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में दीपक श्रीवास्तव, समीर घोष और चीफ रेफरी अशफाक अहमद, धर्मवीर वाल्मीकि मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन ऐडमिनिस्ट्रेटर सौम्य दीप के मार्गदर्शन में स्कूल के गेम प्रभारी रोहित सिंह, फैज़ खान, शाहिद, अभिजीत तथा अन्य टीचर्स के सक्रिय सहयोग से किया गया. स्वागत गान स्वप्ना एवं संगीत ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया. प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने खेल की महत्ता को बताते हुए स्कूल तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है