जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को में आयोजित जमशेदपुर सीआइएससीइ जोनल योग मीट गुरुवार को संपन्न हो गया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग के मुकाबले हुए. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट में 18 स्कूल के 250 छात्रों ने हिस्सा लिया. मौके पर प्रधानाचार्या चरणजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा, समन्वयक रेशमा रोड्रिग्स, जीनत मारिया सुंडी व अन्य लोग मौजूद थे. योग प्रशिक्षिका नीतू, खेल शिक्षिका सुप्रिया करण, खेल शिक्षक कार्तिक महतो और अज़हर ख़ान ने प्रतियोगिता की सफलता में सक्रिय योगदान दिया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर जोनल की टीम चुनी जायेगी. जो, रीजनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है