टाटानगर समेत कई स्टेशनों का रेल जीएम ने किया निरीक्षण
सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें : अनिल मिश्रा
Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल मिश्रा ने गुरुवार को टाटानगर से बादामपहाड़ तक के रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जोनल मुख्यालय और चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे सुविधाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और यात्री सेवाओं की समीक्षा करना था.टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीएम ने प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 का पैदल निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और बन चुके नये फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया. पुराने फुट ओवर ब्रिज को अब तक न हटाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और तुरंत हटाने के निर्देश दिये. साथ ही प्लेटफार्मों पर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने और सभी प्लेटफार्मों पर समान सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्लेटफार्म नंबर-1 में सारी व्यवस्था करने से काम नहीं चलेगा. प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4 और 5 में भी व्यवस्था दुरुस्त करें. खामियों पर वहां मौजूद अधिकारियों की उन्होंने क्लास लगायी. कहा कि सुरक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, यह सुनिश्चित करें.
कई स्टेशनों में सुरक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान जीएम ने चाकुलिया, डांगुवापोसी, गोमोह, रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशनों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और ट्रैक की संरक्षा का भी आकलन किया. उन्होंने रेलवे कर्मियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये. चाकुलिया और बादामपहाड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने जीएम को मांग-पत्र सौंपा, जिसमें ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, प्रतीक्षालयों में सुधार और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांगें की गयीं.दक्षिण पूर्व रेलवे गुणवत्तापूर्ण ट्रेन चलाने के लिए प्रतिबद्ध : जीएम
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में जीएम अनिल मिश्रा ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस रेलखंड पर यातायात में वृद्धि और औद्योगिक महत्त्व को देखते हुए यहां के ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसको लेकर निरीक्षण किया गया है और खामियों को दूर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है