Jamshedpur news. रायरंगपुर.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी डांडबोस गांव में संताली ओल चिकी लिपि के जनक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती तथा ओल चिकी लिपि की शताब्दी के तीन दिवसीय समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी मुख्य अतिथि होंगे. मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह 10:15 बजे डांडबोस हेलीपैड पर उतरेंगे और डांडबोस गांव पहुंचेंगे. यहां पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वह समाधि पीठ जायेंगे और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. वहां से वे बैठक के लिए 1:20 बजे रायरंगपुर शहर के मोहुलडीहा में आयोजित जनसभा में शामिल होने के बाद रायरंगपुर डाक बंगला में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन के कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे, जबकि तीसरे दिन झारखंड के राज्य मंत्री रामदास सोरेन बतौर अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजन में डांडबोस गांव के पारसी सिंज चांदो महाल माड़वा, पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब, गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू हेरिटेज ट्रस्ट और डांडबोस गांव के लोग सक्रिय रूप से शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है