Jamshedpur news.
रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक जनरल कोच बढ़ गया, जबकि टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस में शुक्रवार से एक जनरल कोच बढ़ना है. यात्री सुविधा में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है. रेलवे के अनुसार पहले टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-बेंगलुरू एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस और हावड़ा-जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस में दो जनरल कोच बढ़ाने का आदेश हुआ था. दूसरे चरण में टाटानगर से खुलने व गुजरने वाली छह ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ेंगे. इनमें टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस में सोमवार से एक जनरल कोच बढ़ गया. टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस में 11 जून, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में 19 जून, शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस में 10 मई व बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस में 11 मई से जनरल कोच जोड़े जायेंगे. इससे पूर्व दक्षिण पूर्व जोन ने टाटानगर से गुजरने वाली नौ ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाया था, ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों में अधिक यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है