-बेघरों को शिफ्ट कर हीटवेव से बचाने का निर्देश वरीय संवाददाता जमशेदपुर मानगो नगर निगम द्वारा संचालित आश्रयगृहों में अब गर्मी से राहत के लिए पंखा, ठंडा पेयजल, सत्तू, चना और ग्लूकोज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शनिवार को सहायक उप नगर आयुक्त अरविंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि हीटवेव को देखते हुए सड़क किनारे रहने वाले बेघरों को आश्रयगृहों में शिफ्ट किया जाए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही उन्होंने आश्रयगृहों की मरम्मत और साफ-सफाई पर भी जोर दिया. आम लोगों को आश्रयगृहों की जानकारी देने और जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिये गये. फिलहाल मानगो नगर निगम दो स्थायी और एक अस्थायी आश्रयगृह का संचालन कर रहा है. बैठक में सीएमएम निर्मल कुमार, सीओ, और आश्रयगृह के केयरटेकर भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है