Jamshedpur news.
मानगो रोड नंबर चार, ड्रीम अपार्टमेंट निवासी व कोयला कारोबारी महरुफ खान (30 वर्ष) ने सोमवार की शाम घर के कमरे में पंखा के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक के पिता महबूब खान में मानगो थाना में महरुफ खान के पार्टनर शकील अहमद, सनवर अहमद व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में महबूब खान ने बताया है कि बेटा का कोयला का कारोबार है. उसके पार्टनर सउदी अरब में रहने वाले शकील अहमद है. पिछले तीन -चार माह से कारोबार मंदा चल रहा था, बावजूद शकील अहमद द्वारा पैसाें के लिए दबाव बनाया जा रहा था. सोमवार को बेटा घर लौट रहा था. रास्ते में सनवर अहमद व उसके साथियों ने रोका और रुपये देने के लिए धमकी देने लगा. उन्होंने एक दिन का मोहलत दी थी. इसके बाद बेटा घर लौटकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. देर शाम जब हमलोगों ने उसे फंदे से लटका देखा, तो आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. महबूब आलम के अनुसार महरुफ इकलौता बेटा था. ढ़ाई साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे एक बेटी है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है