22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए समिति का गठन

अगली बैठक में नौ अन्य सदस्यों का चयन किया जायेगा

Jamshedpur news.

करनडीह जयपाल माडवा भवन में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम मैनेजमेंट ट्रस्ट की बैठक में स्टेडियम निर्माण, सीमांकन तथा निगरानी समिति का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव रवींद्र नाथ मुर्मू ने की. बैठक में 53 सदस्य, पूर्व खिलाड़ी एवं समाजसेवी उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम निर्माण निगरानी समिति के लिए 12 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया. मुख्य संयोजक बहादुर किस्कू, भागमत सोरेन, राजू टुडू, कान्हू मुर्मू, मोहन हांसदा, अमीरसन सुंडी, भागमत सोरेन, धनु टुडू, दुर्गा सोरेन, गणेश टुडू, किरण सोय एवं राइमात सोरेन को शामिल किया गया है. अगली बैठक में नौ अन्य सदस्यों का चयन किया जायेगा. नवनिर्वाचित मुख्य संयोजक बहादुर किस्कू ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम मैनेजमेंट ट्रस्ट वर्षों से स्टेडियम स्थल को बचाने में तथा स्टेडियम का निर्माण के लिए संघर्षरत है. यह एक पंजीकृत संस्था भी है, इसलिए कमेटी ट्रस्ट का संरक्षण में इसका संचालन होगा. बैठक में भागमत सोरेन, राजू टुडू, किरण सोया, कान्हू टुडू, मोहन हांसदा, अमीर सुंडी, दुर्गा सोरेन, मोहन हांसदा, जतन कालिंदी, नरेश सोय, मातला मुर्मू, हेमचरण, उदय मुर्मू, गणेश टुडू, धनीराम मार्डी, जयराम सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel