Jamshedpur news.
झामुमो का दो दिवसीय महाधिवेशन रांची में संपन्न हो गया. इसके साथ ही अब झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी व जमशेदपुर महानगर कमेटी गठन को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. दोनों कमेटी के गठन को लेकर झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी व जमशेदपुर महानगर कमेटी गठन का मामला अब केंद्रीय कमेटी के पास है. दोनों कमेटी के गठन को लेकर आवश्यक सभी प्रक्रिया केंद्रीय कमेटी द्वारा ही किया जायेगा. झामुमो पूर्वी जिला संयोजक मंडली केंद्रीय कमेटी के निर्देश का इंतजार कर रही है. वहां से जैसा निर्देश आयेगा, उसके अनुरूप आगे का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि संभावना है कि इस अप्रैल महीने के अंत तक दोनों कमेटी का गठन हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है