Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार में डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी द्वारा बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूर्ण कर पेयजलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही बोड़ाम-पटमदा वृहद जलापूर्ति योजना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य को गति देते हुए एक माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं गुड़ाबांदा वृहद जलापूर्ति योजना में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा डाली जा रही अड़चन पर उप विकास आयुक्त ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्य शुरू कराने को कहा. कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने काे कहा. इस योजना से 70 गांव लाभान्वित होंगे.बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेयजल कनेक्शन पर कार्रवाई का निर्देश
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेयजल कनेक्शन के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति के साथ बैठक कर पेयजलापूर्ति को नियमित संचालित करने व नियमित शुल्क कलेक्शन का निर्देश दिया गया.
शौचालय के उपयोग के लिए लोगों को करें जागरूक
डीडीसी द्वारा जिले में 1640 गांव को दिसंबर 2025 तक ओडीएफ प्लस गांव घोषित किये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों को विशेष रूप से जागरूक करें. कुल 46 पंयाचतों में प्लास्टिक कचरा पृथक्करण शेड का निर्माण किया गया है. ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से प्लास्टिक कचरा पृथक्करण शेड का संचालन सुनिश्चित कराते हुए कचरे का उचित निपटारा के लिए निर्देशित किया गया. दो सोख्ता गड्ढा शौचालय का निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता लाने की बात कही गयी. योग्य लाभुकों द्वारा शौचालय बनाने के उपरांत विभाग द्वारा 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभुक के खाते में डीबीटी किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर सुमित कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है