ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और कचरा सफाई के लिए पदाधिकारियों से की बात
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए मुसाबनी प्रखंड पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने मुसाबनी बाजार, महुलबेड़ा धुनिया बस्ती और मोहम्मद नगर सहित कई इलाकों का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली. सबसे पहले उनका काफिला मुसाबनी बाजार पहुंचा, जहां उन्होंने स्वयं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. दुकानदारों ने बाजार परिसर में फैली गंदगी और कचरे के ढेर की शिकायत की, जिस पर श्री दुबे ने अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर कचरा हटावाने को कहा. बाद में स्थानीय गुलमोहर स्कूल की प्राचार्या से मुलाकात कर उन्होंने विद्यालय परिसर में छिड़काव के लिए ब्लीचिंग उपलब्ध कराया. इसके बाद महुलबेड़ा धुनिया बस्ती में महिलाओं ने जल निकासी और लटकते बिजली तार की समस्या से अवगत कराया. दुबे ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. अंत में उन्होंने मोहम्मद नगर में चल रहे सरकारी कार्यों का निरीक्षण किया और आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जाना.इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर खान, वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद, सूफी इरफान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है