Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जमशेदपुर से मुलाकात की. इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड परिसर में आवासीय भवन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं स्टाफ के लिए निर्मित भवन की गुणवत्ता को लेकर मांग पत्र सौंपा.मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड परिसर में निर्मित हो रहे आवासीय भवन का निर्माण कार्य में मानक सामग्री का उपयोग संवेदक द्वारा नही किया जा रहा है. कार्य की गुणवत्ता में घोर कमी देखी जा रही है. भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नही होने पर आने वाले समय में भवन को भारी क्षति होगी व सरकार के राजस्व का नुकसान होगा. इसमें विभागीय सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के कार्य में घोर लापरवाही नजर आती है. ऐसे में झारखंड सरकार की बदनामी होगी. आवासीय भवन निर्माण को पूर्ण करने की अवधि मार्च 2025 निर्धारित थी, परंतु संवेदक ने निर्माण कार्य को मनमाने ढंग से अब तक पूर्ण नहीं किया. इतना ही नही कार्य से अधिक संवेदक ने राशि की निकासी कर ली है. जिलाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को यह कहा कि भवन निर्माण का निरीक्षण संयुक्त रूप से करने की जरूरत है. इस विषय पर पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही तकनीकी विशेषज्ञों की टीम संयुक्त निरीक्षण करेगी, जिसकी सूचना दे दी जायेगी. इधर जल्द ही जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विभागीय मंत्री एवं विभागीय सचिव से मिल कर उसकी जानकारी देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है