25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. कांग्रेसियों ने जीएसटी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सोनिया गांधी व राहुल गांधी से इडी की पूछताछ का विरोध

Jamshedpur news.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के मुख्य पत्र नेशनल हेराल्ड के संपत्ति का गलत उद्देश्य से इडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा अधिग्रहण करने के खिलाफ तथा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण को नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करना अत्यंत ही अमर्यादित है. उक्त विषय को लेकर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जमशेदपुर स्थित जीएसटी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के उपरांत आयुक्त जीएसटी को राष्ट्रपति के नाम से मांग पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने प्रदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि 1938 में पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक शक्तिशाली आवाज के रूप में राष्ट्रहित का कार्य किया था. यह न्याय, स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए खड़ा था, ये वही मूल्य है, जो आज भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस परिवार का मार्गदर्शन करते हैं. तथाकथित कार्रवाई एक नियमित प्रक्रिया नही है. यह कानून के शासन के रूप में एक एकतंत्रीय राज्य प्रायोजित अपराध है. विपक्ष को चुप कराने के उद्देश्य से राज्य संस्थानों का गंभीर दुरुपयोग है.

प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, केके शुक्ल, सामंता कुमार, कमलेश कुमार पाण्डेय, ज्योतिष यादव, धर्मेन्द्र सोनकर, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव, मनोज झा, शफी अहमद खान, संजय यादव, रजनीश सिंह, अरुण कुमार सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, संजय तिवारी, रंजीत सिंह, राकेश साहू, ज्योति मिश्र, सुरेन्द्र शर्मा, रवींद्र शर्मा सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel